पौष पुत्रदा एकादशी पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाएगी। इस बार 10 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत रुप से पूजा की जाती है और व्रत भी रखा जाता है। पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने से जातक की सभी मनोकामनाएं को पूर्ण करता है। उदया तिथि के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी 10 जनवरी, 2025 को मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार, 09 जनवरी के दिन सबह 12.22 रात से एकादशी की शुरुआत होगी, जो कि 10 जनवरी के दिन 10.19 बजे सुबह तक रहेगी।
पारण मुहूर्त
11 जनवरी को पारण यानी के व्रत तोड़ने का समय – सुबह 7 बजे से 8.21 से तक है। पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय-  सुबह 08.21
 पूजा-विधि
 सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें।
इसके बाद भगवान श्री हरि विष्णु का जलाभिषेक करें।
 भगवान विष्णु का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें।
 इसके बाद आप श्री विष्णु को पीला चंदन और पीले पुष्प अर्पित करें।
 मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें।
-अब आप पौष पुत्रदा एकादशी की व्रत कथा का पाठ जरुर करें।
 ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें।
  श्रद्धा के साथ भगवान श्री हरि विष्णु और लक्ष्मी जी की आरती करें।
 भगवान विष्णु को तुलसी दल सहित भोग लगाएं।
 अंत  में क्षमा प्रार्थना करें।

Author Profile

News Desk
Exit mobile version