भोपाल । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100वें वर्ष में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ राधौगढ़ में तीन दिवसीय राघौदय शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 3, 4 और 5 जनवरी 2025 को पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में होगा।
इस कार्यक्रम में खंड-कुंभराज, चाचौड़ा, मधुसूदनगढ़ और राधौगढ़ से 3,000 से अधिक स्वयंसेवकों की भागीदारी रहेगी। गुना विभाग के अंतर्गत राधौगढ़ जिले में पहली बार इस तरह के विशाल और भव्य शक्ति संगम का आयोजन किया जा रहा है। 3 जनवरी को महापुरुषों के जीवन चरित्र पर आधारित भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा।  4 जनवरी को राधौगढ़ नगर में स्वयंसेवकों का विशाल पथ संचलन होगा। 5 जनवरी को शिविर स्थल पर शारीरिक प्रदर्शन के साथ शक्ति संगम का समापन होगा।

Author Profile

News Desk
Exit mobile version