दुर्ग। जिले के नेवई थाना अंतर्गत एक नाबालिग से गैंग रेप का मामला सामने आया है। जहां दो नाबालिग लड़कों ने खंडहर नुमा मकान में ले जाकर बारी बारी से नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना हुई है। हैरानी की बात ये है कि दुष्कर्म के आरोपी भी नाबालिग हैं। पूरी घटना दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र का है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में ले लिया है, लेकिन गैंगरेप के 14 और 15 साल के आरोपियों ने जिस विभत्सता के साथ घटना को अंजाम दिया, उसने समाज को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।
नेवई थाना क्षेत्र में 13 साल की नाबालिक बच्ची से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची मोहल्ले में खेल रही थी। तब 14 और 15 साल के दो नाबालिग लड़के आए और बच्ची को अपनी बातों की जाल में फंसाया। चूंकि बच्ची उन्हें पहले से जानती थी इसलिए उनके झांसे में आ गई और उनके साथ चली गई। दोनों उसे अपनी बातों में बहना एक खंडहरनुमा सुने मकान में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
वहीं दूसरी तरफ जब बच्ची काफी टाइम तक घर वापस नहीं आई तो उसकी मां खोजते हुए मोहल्ले में निकली। तब किसी ने उन्हें बताया कि बच्ची दो और लड़कों के साथ खंडहरनुमा मकान में गई है तो बच्ची की मां वहां पहुंची। वहां उन्होंने बच्चों के साथ गलत काम होते देखा। बच्ची की मां को देख दोनों नाबालिग बच्चे मौके से भाग निकले।
डरी– सहमी बच्ची को घर ला जब मां ने पूछताछ की तो बच्ची ने रोते हुए सारी कहानी बयां कर दी। इसके बाद बच्ची को उसकी मां नेवई थाना लेकर पहुंची और घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों विधि से संघर्षरत बालकों को अभिरक्षा में ले किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJanuary 31, 2026छत्तीसगढ़ के एग्रोक्लाइमेट के अनुरूप बनाएंगे विशेष नीति: केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान Breaking NewsJanuary 31, 2026नारायणपुर अंचल में अमन शांति, आजीविका और स्थानीय सहभागिता बढ़ाने पर फोकस: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय Breaking NewsJanuary 31, 2026मुख्यमंत्री साय ने दिव्यांग बच्चों से की मुलाकात: नारायणपुर के परीयना दिव्यांग आवासीय विद्यालय को बस देने की घोषणा Breaking NewsJanuary 31, 2026शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…..
