कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में पुलिस ने सेक्स रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। काॅम्बिंग गश्त के दौरान एक घर में रेड मारकर तीन युवतियों और एक दलाल को पकड़ा गया। आरोपी दलाल ग्राहकों की डिमांड पर लड़कियों को बुलाता था, फिर उनसे देहव्यापार कराता था। दलाल ये पूरा नेटवर्क व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से चला रहा था। व्हाट्सएप पर ही लड़कियों की फोटो भेजकर डील करता था। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। दलाल का नाम गोलू लहरे 35 वर्ष है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के नेतृत्व में जिले में कानून व्यवस्था, सामाजिक मर्यादा व नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में घुघरी रोड स्थित अटल आवास क्षेत्र में देह व्यापार से संबंधित गतिविधियों की सूचना पर साइबर थाना व थाना कवर्धा (कोतवाली) की संयुक्त टीम द्वारा रात में कॉम्बिंग गश्त के दौरान कार्रवाई की गई। इस दौरान महिला अधिकारियों एवं महिला आरक्षकों की टीम को विशेष रूप से शामिल किया गया।
कॉम्बिंग गश्त एवं दबिश के दौरान मौके से एक दलाल एवं तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया, जो संदिग्ध रूप से देह व्यापार की गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। उक्त गतिविधियों से क्षेत्र की सामाजिक शांति एवं सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति निर्मित हो रही थी। आरोपी दलाल का नाम गोलू लहरे पिता कलम लहरे उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 17 मिनीमाता चौक कवर्धा है। इसके अलावा 3 युवतियों को भी हिरासत में लिया गया। सभी के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJanuary 31, 2026महिला ने पुलिस-कोर्ट स्टाफ के सामने खुद पर मिट्टी तेल डालकर लगाई आग, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत….. छत्तीसगढ़January 31, 2026फर्जी इनवॉइस से 14 करोड़ की GST चोरी: रायपुर में DGGI ने कारोबारी संतोष वाधवानी को गिरफ्तार किया छत्तीसगढ़January 31, 2026CG Sex Racket: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, गस्त के दौरान दलाल सहित तीन लड़कियां पकड़ाई, ऐसे चलता था पूरा नेटवर्क……
छत्तीसगढ़January 31, 2026छत्तीसगढ़ में 3 दिन मौसम ड्राई, विजिबिलिटी कम रहेगी; रायपुर में धुंध संभव