दिल्ली में हुए हालिया धमाके की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियों को आतंकियों की एक बड़ी और गंभीर साजिश का पता चला है। जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि, आतंकी मॉड्यूल ने दिल्ली सहित देश के बड़े महानगरों में एक प्रसिद्ध वैश्विक कॉफी चेन के आउटलेट्स को निशाना बनाने की योजना बनाई थी।
जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में शामिल आठ आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे इस ब्रांड को एक विशेष वैश्विक प्रभाव का प्रतीक मानते थे। उनका उद्देश्य इजरायल और गाजा के बीच चल रहे संघर्ष के विरोध में एक राजनीतिक संदेश देना था। पकड़े गए आरोपियों में जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश के तीन मेडिकल प्रोफेशनल भी शामिल हैं।
जांच में यह भी पता चला है कि आतंकियों के बीच लक्ष्यों को लेकर मतभेद था। कुछ सदस्य केवल सुरक्षाबलों को निशाना बनाना चाहते थे, जबकि धमाके में मारा गया हमलावर उमर-उन-नबी मेट्रो शहरों के हाई-प्रोफाइल ठिकानों पर हमले के पक्ष में था। एनआईए ने तकनीकी विशेषज्ञ जासिर वानी को भी गिरफ्तार किया है, जिस पर ड्रोन तकनीक के गलत इस्तेमाल की योजना का आरोप है। आरोपी प्रतिबंधित संगठन ‘अंसार गजवत-उल-हिंद’ से प्रेरित बताए जा रहे हैं। फिलहाल एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या इन ठिकानों की रेकी भी की गई थी।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 31, 2026फर्जी इनवॉइस से 14 करोड़ की GST चोरी: रायपुर में DGGI ने कारोबारी संतोष वाधवानी को गिरफ्तार किया छत्तीसगढ़January 31, 2026CG Sex Racket: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, गस्त के दौरान दलाल सहित तीन लड़कियां पकड़ाई, ऐसे चलता था पूरा नेटवर्क…… छत्तीसगढ़January 31, 2026छत्तीसगढ़ में 3 दिन मौसम ड्राई, विजिबिलिटी कम रहेगी; रायपुर में धुंध संभव Breaking NewsJanuary 31, 2026सुनेत्रा पवार चुनी गईं एनसीपी विधायक दल की नेता, आज लेंगी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ
