कोरबा। कोरबा जिले में लगातार हो रही लोहे की चोरी की घटनाओं ने पुलिस और रेलवे प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। ब्रिज से 30 टन लोहा चोरी होने के बाद अब चोरों ने रेलवे लाइन को ही निशाना बना लिया है। कुसमुंडा से कुचेना-जटगा के बीच करीब 60 से 65 किलोमीटर के दायरे में रेल पटरी और उससे जुड़े भारी पार्ट्स काटकर ले जाने का मामला सामने आया है। चोरों ने रेलवे का करीब 2 करोड़ रुपए का सामान पार कर दिया है।
मामला बांकी मोंगरा और कटघोरा थाना क्षेत्र का है। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चोरी की वारदात अलग-अलग दिनों में हुई, जिससे आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है। जांच के दौरान रेलवे ट्रैक के कई हिस्से कटे हुए मिले हैं। पटरियों के बीच बिछने वाले लोहे के पार्ट्स, प्लेटें और अन्य भारी मशीनरी भी गायब पाई गई है।
दरअसल, गेवरा-पेंड्रा नई रेल लाइन प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। इस लाइन का निर्माण शिवाकृति प्राइवेट कंपनी कर रही है। कंपनी प्रबंधन ने बताया कि नई बिछाई जा रही रेल लाइनों को गैस कटर से काटकर चोर ले जा रहे हैं। इससे न सिर्फ करोड़ों का नुकसान हुआ है, बल्कि प्रोजेक्ट की समय-सीमा पर भी असर पड़ रहा है। मजदूर और कर्मचारी भी दहशत में हैं।
चोरों ने निर्माण स्थल पर खड़ी हाइड्रा मशीन के शीशे भी तोड़ दिए हैं। पुलिस का मानना है कि रात के समय सुनसान इलाकों में सुरक्षा की कमी का फायदा उठाकर कबाड़ चोर वारदात कर रहे हैं। ASP लखन पटले ने कहा कि शिकायत मिली है और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच की जा रही है।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJanuary 30, 2026CG : महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त जारी, 68 लाख महिलाओं को 641 करोड़, सीएम साय बोले—महिला सशक्तिकरण को मिला नया आयाम Breaking NewsJanuary 30, 2026सिरपुर महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय देंगे लगभग 200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात…. छत्तीसगढ़January 30, 2026श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वास्थ्य सेवाओं को मिशन मोड में सुदृढ़ करने के दिए निर्देश… Breaking NewsJanuary 30, 2026ज्ञान का उपयोग देश एवं समाज के लिए होना चाहिए : राज्यपाल डेका
