रायपुर। महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष विमल बाफना के नेतृत्व में पुरानी बस्ती थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह से मिलकर लाखे नगर ढाल के व्यापारियों को होने वाली परेशानी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान संघ के द्वारा थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
व्यापारियों ने बताया कि बढ़ते अपराध के चलते व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ठेले – खोमचे वालों की आड में सामाजिक तत्वों का जमावड़ा यहां हमेशा लगे रहता है जिस पर कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही पेट्रोलिंग गश्त लगातार बढ़ाने की मांग की गई। थाना प्रभारी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया और कहा कि किसी भी समस्या के लिए व्यापारीगण कभी भी थाने में आकर उनसे मिल सकते हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष विमल बाफना, विनोद जोशी, राजकुमार अग्रवाल, प्रशांत भागवत, वैभव सालुंके, विनोद जैन, ऋषभ जैन, अतीक खान, विजय कलंत्री उपस्थित थे।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJanuary 30, 2026रियल इस्पात एंड एनर्जी प्लांट को नियमों के उल्लंघन पर नोटिस जारी, एक सप्ताह में देना होग़ा जवाब Breaking NewsJanuary 30, 2026केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान कल रहेंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर, किसानों से करेंगे सीधा संवाद छत्तीसगढ़January 30, 2026नियद नेल्लानार योजना से बस्तर के 400 से अधिक गांव हुए आबाद : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़January 30, 2026स्पेशल स्टोरी : धमतरी, बालोद, महासमुंद और गरियाबंद जिलों में शुरू हुई मखाना विकास योजना, 178 लाख की राशि स्वीकृत
