बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नेशनल पार्क के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में माओवादी कमांडर पापा राव ढेर हो गया. इसके साथ ही जवानों ने एक अन्य नक्सली को मार गिराया है. वहीं घटनास्थल से दो AK47 राइफल भी बरामद किए गए हैं. एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि अभी मुठभेड़ जारी है. बता दें कि नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर DRG जवानों ने ऑपरेशन लांच किया।
माओवादियों की मौजूदगी की मिली थी खुफिया जानकारी
बीजापुर में तीन अलग-अलग जगहों पर माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक, माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसकेबादृ संयुक्त सुरक्षा बल ने बीजापुर जिले के उत्तर-पश्चिमी वन और पहाड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान उनका नक्सलियों से सामना हो गया।
दो नक्सलियों की मौत, अभी भी मुठभेड़ जारी
मुठभेड़ अभी भी जारी है… वहीं सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. मारे गए नक्सलियों के शवों को बरामद करने और अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।
रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी
बता दें कि आज सुबह से ही सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है. एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि अभी मुठभेड़ जारी है।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJanuary 30, 2026रियल इस्पात एंड एनर्जी प्लांट को नियमों के उल्लंघन पर नोटिस जारी, एक सप्ताह में देना होग़ा जवाब Breaking NewsJanuary 30, 2026केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान कल रहेंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर, किसानों से करेंगे सीधा संवाद छत्तीसगढ़January 30, 2026नियद नेल्लानार योजना से बस्तर के 400 से अधिक गांव हुए आबाद : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़January 30, 2026स्पेशल स्टोरी : धमतरी, बालोद, महासमुंद और गरियाबंद जिलों में शुरू हुई मखाना विकास योजना, 178 लाख की राशि स्वीकृत
