उज्जैन। महादेव की नगरी उज्जैन में पहली बार महाकाल महोत्सव का आयोजन होगा। यह 14 से 18 जनवरी तक पांच दिवसीय इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव करेंगे। इसमें महालोक और त्रिवेणी संग्रहालय प्रांगण में कला, संगीत और वैचारिक विमर्श होगा। यह आयोजन सोमनाथ महोत्सव की तर्ज पर आयोजित होने वाला है।
बता दें कि, इस पांच दिवसीय आयोजन में देश-विदेश के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। महोत्सव में भाग लेने के लिए देश के सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित विभिन्न ज्योतिर्लिंग मंदिरों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। महोत्सव के पहले दिन 14 जनवरी को प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन अपने पुत्रों सिद्धार्थ और शिवम के साथ शाम 7 बजे महाकाल महालोक में “शिवोहम” की विशेष प्रस्तुति देंगे।
वहीं 15 जनवरी को मुंबई की प्रसिद्ध टीम द ग्रेट इंडियन क्वायर शिव संगीतिक प्रस्तुति दी जाएगी और 16 जनवरी को जानी-मानी पार्श्व गायिका सोना महापात्रा महाकाल लोक में प्रस्तुति देंगी। वहीं 17 जनवरी को इंदौर के श्रेयस शुक्ला एवं बैंड तथा मुंबई के विपिन अनेजा एवं बैंड द्वारा सुगम प्रस्तुती देंगे। जबकि, 18 जनवरी महोत्सव के समापन में इंडोनेशिया के कोकोरदा पुत्रा और श्रीलंका के अरियारन्ने कालूराच्ची द्वारा प्रस्तुत शिव-केंद्रित नृत्य नाट्य से होगा। पांच दिनों तक होने वाले इस कार्यक्रम में उज्जैन नगरी को भव्य रूप से सजाया गया है। इस दौरान हर कोई महादेव की भक्ति में लीन दिखेगा।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJanuary 30, 2026रियल इस्पात एंड एनर्जी प्लांट को नियमों के उल्लंघन पर नोटिस जारी, एक सप्ताह में देना होग़ा जवाब Breaking NewsJanuary 30, 2026केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान कल रहेंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर, किसानों से करेंगे सीधा संवाद छत्तीसगढ़January 30, 2026नियद नेल्लानार योजना से बस्तर के 400 से अधिक गांव हुए आबाद : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़January 30, 2026स्पेशल स्टोरी : धमतरी, बालोद, महासमुंद और गरियाबंद जिलों में शुरू हुई मखाना विकास योजना, 178 लाख की राशि स्वीकृत
