न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भारतीय क्रिकेट टीम नए साल की शुरुआत करने जा रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 11 जनवरी से हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टक्कर भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगी, वहीं टॉस दोपहर 1 बजे होगा।
दोनों टीमें आखिरी बार चैपिंयस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टकराई थीं। जहां भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब नए साल में कीवी टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो मेजबान भारतीय टीम का पलड़ा कहीं भारी है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 120 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 62 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं न्यूजीलैंड टीम ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 1 मैच टाई और 7 बेनतीजा भी रहे हैं। भारतीय टीम अपने घर में और भी मजबूत हो जाती है। भारतीय जमीं पर मैन इन ब्ल्यू और ब्लैक कैप्स के बीच 40 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान भारत ने 31 मुकाबलों में विजय प्राप्त की है। वहीं न्यूजीलैंड सिर्फ 8 मैच ही जीत सकी है। 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 30, 2026निजी अस्पतालों में आज आयुष्मान से इलाज बंद, 1500 करोड़ बकाया को लेकर विरोध छत्तीसगढ़January 30, 2026धान खरीदी पर सियासत तेज .. CM साय का कांग्रेस पर तंज—‘मुद्दाविहीन है इसलिए आंदोलन’ छत्तीसगढ़January 30, 2026देशभर के 800 स्कूलों की प्रतियोगिता में सुदूर अंचल के स्कूल ने मारी बाजी छत्तीसगढ़January 30, 2026सरोज पांडेय पर राज्यसभा-चुनाव में महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने का आरोप: हाईकोर्ट में लंबित याचिका, गवाही के बाद फिर होगी सुनवाई
