रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बिलासपुर नगर निगम एवं आसपास के क्षेत्रों के विकास कार्यों को लेकर बड़ी बैठक कर रहे हैं, प्रदेश के दूसरे बड़े शहर के रूप में न्यायधानी बिलासपुर के समग्र विकास को लेकर बिंदुवार मंथन हो रहा है, बढ़ते शहरीकरण के अनुरूप विकास कार्यों और मूलभूत सुविधाओं से जुड़े अधोसंरचनाओं को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए है, बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी सहित क्षेत्रीय विधायकगण, मुख्य सचिव और विभिन्न विभागीय सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद है।

मुख्यमंत्री निवास में 8 जनवरी गुरुवार को होगा जनदर्शन

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय रायपुर में 8 जनवरी गुरुवार को जनदर्शन का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस अवसर पर प्रदेशवासियों से सीधे संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का त्वरित और संवेदनशील निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोगों को समयबद्ध समाधान मिल सके।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version