बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र स्थित शहीद हॉस्पिटल के टॉयलेट में एक नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही हॉस्पिटल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर दल्लीराजहरा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। घटना के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस यह जांच कर रही है कि नवजात को टॉयलेट तक कैसे पहुंचाया गया और इसमें किन लोगों की जिम्मेदारी बनती है। हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, साथ ही स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Author Profile

Hasina
Exit mobile version