रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को बिलासपुर हाईकोर्ट जमानत मिल गई है। वहीं इस पर पिता भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, खुशी की बात है दोनों मामले में हाई कोर्ट से जमानत मिली है।

भूपेश बघेल ने कहा कि, सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर EOW, ED, IT सारे एजेंसियो को विपक्ष के पीछे लगा दिए थे। यह सारे नेताओं का संबल कार्यकर्ताओं का सहयोग, वकीलों की तार्किकता का परिणाम है।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में उनपर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे, जो जुलाई 2025 से जेल में थे। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद जमानत मंजूर की। यह न सिर्फ चैतन्य बघेल बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए भी राहत की खबर है।

Author Profile

Hasina
Exit mobile version