इंदौर : मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। जहां इंदौर दौरे के दौरान एक शराबी अचानक मुख्यमंत्री के काफिले के बीच घुस गया और हुड़दंग मचाने लगा। घटना मरीमाता चौराहा स्थित विधायक गोलू शुक्ला के ऑफिस के सामने की है। जहां एक शराबी व्यक्ति दौड़ता हुआ सीएम के काफिले के सामने आ गया। इससे पहले कि शराबी कोई गलती करता सुरक्षकर्मियों ने तुरंत उसे वहां से हटा दिया और सीएम का काफिला रवाना हुआ।
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव आज इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे। इलाके में गंदा पानी पीने से डायरिया फैला हुआ है। अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 1400 लोग बीमार हुए हैं जिसमें से 200 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
जांच में पाइपलाइन लीकेज का खुलासा, मौतों के आंकड़ों पर सवाल
प्रशासन की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पीने के पानी की पाइपलाइन में लीकेज के कारण यह त्रासदी हुई है। लीकेज वाली जगह के ऊपर शौचालय बना हुआ था, संभवत उसी का पानी सप्लाई लाइन में मिल गया। इसी वजह से पूरे इलाके में तेजी से संक्रमण फैला।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJanuary 30, 2026CG : महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त जारी, 68 लाख महिलाओं को 641 करोड़, सीएम साय बोले—महिला सशक्तिकरण को मिला नया आयाम Breaking NewsJanuary 30, 2026सिरपुर महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय देंगे लगभग 200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात…. छत्तीसगढ़January 30, 2026श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वास्थ्य सेवाओं को मिशन मोड में सुदृढ़ करने के दिए निर्देश… Breaking NewsJanuary 30, 2026ज्ञान का उपयोग देश एवं समाज के लिए होना चाहिए : राज्यपाल डेका
