रायपुर: छत्तीसगढ़ में नए वर्ष के जश्न को देखते हुए नशे माफिया सक्रिय हो गए हैं. लोगों तक नशीले पदार्थ पहुंचा रहे हैं. लेकिन इनके मनसूबों पर पानी फेरने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस भी तैयार है. इसी बीच रायपुर में एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और डी.डी. नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अफीम के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. जिसके पास से 5.50 लाख का अफीम जप्त किया गया है.
5.50 लाख का अफीम जप्त
मामला जिले के डी.डी. नगर थाना इलाके का है. डी.डी. नगर क्षेत्रांतर्गत पार्थिवी प्रोविन्स के आगे रोड किनारे पुलिस ने अफीम के साथ आरोपी को पकड़ा है. जिसके पास से आरोपी के कब्जे से 1.075 किलोग्राम अफीम जप्त किया गया है. जिसकी कीमत 5.50 लाख रुपए है. आरोपी की पहचान दिलबाग सिंह (55) निवासी पार्थिवी प्रोविन्स सरोना डी.डी. नगर रायपुर के रूप में हुई है.
आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक़, 25 दिसम्बर को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली थी कि थाना डी.डी. नगर क्षेत्रांतर्गत पार्थिवी प्रोविन्स के आगे रोड किनारे एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है.
नव वर्ष की पार्टियों में बेचने की फिराख में था
सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर नगर पुलिस की संयुक्त टीम बताये हुए जगह पर जाकर आरोपी पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम दिलबाग सिंग बताया. तलाशी लेने पर उसके पास से अफीम मिला. पहले तो उसने गुमराह करने की कोशिश की, फिर बताया वह नव वर्ष में आयोजित होने वाली पार्टीयों में खपाने की फिराक में था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
बता दें, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम नव वर्ष को ध्यान में रखते हुये सूखा नशा का व्यवसाय व उपयोग करने वालों की लगातार पतासाजी कर उन पर कार्रवाई कर रही है. रायपुर पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश पर नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन निश्चय चलाया जा रहा है. जिसके तहत मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से उनकी खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJanuary 30, 2026CG : महतारी वंदन योजना की 24वीं किस्त जारी, 68 लाख महिलाओं को 641 करोड़, सीएम साय बोले—महिला सशक्तिकरण को मिला नया आयाम Breaking NewsJanuary 30, 2026सिरपुर महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय देंगे लगभग 200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात…. छत्तीसगढ़January 30, 2026श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वास्थ्य सेवाओं को मिशन मोड में सुदृढ़ करने के दिए निर्देश… Breaking NewsJanuary 30, 2026ज्ञान का उपयोग देश एवं समाज के लिए होना चाहिए : राज्यपाल डेका
