जांजगीर-चांपा। जिले की अकलतरा पुलिस ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी धीरेंद्र रात्रे को गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 137(2), 64(2) M, 65(1), 87 एवं पॉक्सो एक्ट 4, 6 आईटी एक्ट 67 ( क ) 67 ( ख ) के तहत कार्रवाई की है।

आरोपी युवक, नाबालिग लड़की को वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की को युवक धीरेंद्र रात्रे ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। जांच के दौरान पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी धीरेंद्र रात्रे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल और बाइक को जब्त किया है।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version