रायपुर। हादसा तिवरैया मोड़ के पास हुआ है. यहां सोए हुए 65 वर्षीय वृद्ध पर एक चालक ने कार चढ़ा दी. गंभीर रूप से घायल वृद्ध को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. मृतक मनीराम वर्मा पिता लग्गू राम वर्मा निवासी गोड़ही है, जो तिवरैया मोड़ के पास पान ठेला चलता था.

दोपहर के समय वह आराम करने के लिए लेटा हुआ था तभी कार चालक इंद्र कुमार पिता मंतराम निवासी गोड़ही अपनी कार क्रमांक सीजी 04-क्यू जेड-8613 को मनीराम पर चढ़ा दिया. बताया जाता है कि युवक कार चलाना सीख रहा था, जिसे दिवाली पर ही लिया था. आरोपी और मृतक दोनों एक ही गांव गोड़ही के निवासी हैं. गुलिस आरोपी व वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है.

हादसा धरसींवा थाना क्षेत्र में हुआ है.

Author Profile

Knock India
Exit mobile version