रायपुर। CM साय ने मंत्रालय में वंदे मातरम् गीत पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सीएम साय ने X पोस्ट में लिखा, वंदे मातरम् सुजलां सुफलाम् मलयजशीतलाम् शस्यश्यामलाम् मातरम्। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के वर्षभर चलने वाले स्मरणोत्सव का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रव्यापी शुभारंभ, इस कालातीत रचना के 150 वर्ष पूरे होने का गौरवपूर्ण अध्याय है।

इस अवसर पर वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा स्मारक सिक्के का जारी होना एक ऐतिहासिक स्मृति है। श्री बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित वंदे मातरम् गीत भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की प्रेरणा रहा है, जिसने सदैव राष्ट्रीय गौरव, एकता और आत्मसम्मान की ज्योति प्रज्वलित की है। यह मातृभूमि की शक्ति, समृद्धि और दिव्यता का प्रतीक है, साथ ही भारत की एकता और आत्मगौरव की काव्यात्मक अभिव्यक्ति है।

आज मंत्रालय महानदी भवन इस गौरवशाली क्षण का साक्षी बना, जहाँ सांस्कृतिक चेतना, स्वतंत्रता संग्राम और मातृभूमि के प्रति समर्पण की अमर गाथा को दर्शाती ‘वंदे मातरम्’ गीत पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version