Bijapur Hospital Baby Death : बीजापुर, छत्तीसगढ़। बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक स्थित आवापल्ली स्वास्थ्य केंद्र में आज उस समय हंगामा मच गया, जब इलाज के दौरान दो माह के एक शिशु की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और नर्स पर इलाज में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
Bijapur Hospital Baby Death : परिजनों का गंभीर आरोप
उसूर ब्लॉक के ग्राम मुर्दोण्डा से परिजन सुबह लगभग 9 बजे अपने दो माह के शिशु को हल्के बुखार, सर्दी और खांसी की शिकायत के बाद स्वास्थ्य केंद्र लाए थे।
परिजनों का आरोप है कि प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टर ने शिशु को सिरप या भाप देने के बजाय, सीधे उसके हाथ में कैनुला लगाकर लगातार एक के बाद एक इंजेक्शन लगाना शुरू कर दिया।
परिजनों ने बताया:
“हमने डॉक्टर और ड्यूटी पर मौजूद सिस्टर से सिरप लिखने को कहा, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘हमको क्या करना है ये हमें मत सिखाइए।’ डॉक्टर व सिस्टर दोनों की लापरवाही के कारण ही हमारे बच्चे की मौत हुई है। हम प्रशासन से इस घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।”
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और अस्पताल परिसर में माहौल तनावपूर्ण हो गया।
बीएमओ ने आरोपों को नकारा
वहीं, इस मामले में बीएमओ (Block Medical Officer) डॉ. उमेश ठाकुर ने परिजनों के आरोपों को गलत बताया है।
डॉ. ठाकुर ने कहा, “बच्चा निमोनिया की बीमारी से ग्रस्त था और जब परिजन उसे स्वास्थ्य केंद्र लाए, तब उसकी हालत पहले से ही सीरियस (गंभीर) थी। हमारी तरफ से बच्चे को नॉर्मल ट्रीटमेंट दिया गया। परिजन भावुक हैं, इसलिए इस तरह का गलत आरोप लगा रहे हैं।” पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद हैं और मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय
