Rewa Airport : रीवा : रीवा वासियों को जल्द ही एक नई सौगात मिलेगी रीवा एयरपोर्ट से जल्द ही बहत्तर सीटर विमान उड़ान भरेगा। मंगलवार को इसका ट्रायल किया गया जो पूरी तरह से सफल रहा, इसके बाद अब बहत्तर सीटर विमान उड़ने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया। यह विमान रीवा से दिल्ली के लिए जल्द ही उड़ान भरेगा, रीवा से दिल्ली तक फ्लाइट कनेक्टिविटी होने से विंध्य क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। एक खास बात ये रही कि जो बहत्तर सीटर प्लेन पहली बार रीवा की धरती पर उतारा गया उसके पायलट भी रीवा के ही निवासी राघव मिश्रा थे।
Rewa Airport : रीवा एयरपोर्ट पर पहली बार बहत्तर सीटर विमान मंगलवार को लैंड हुआ, यह एक ट्रायल फ्लाइट थी, जिसका ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा। जिसके बाद अब रीवा एयरपोर्ट से जल्द ही नियमित उड़ानें शुरू हो जाएंगी। अभी तक यहां से उन्नीस सीटर विमान उड़ान भरते थे, लेकिन अब विंध्य के लोगों के सपनों को और ऊंची उड़ान मिलने वाली है। जबलपुर से उड़ान भरकर यह प्लेन मंगलवार की दोपहर रीवा एयरपोर्ट पहुंचा, जो टेस्टिंग के बाद वापस जबलपुर लौट गया। अभी तक लोगों को दिल्ली जाने के लिए प्रयागराज या फिर खजुराहों जाना पड़ता था लेकिन अब रीवा से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भर सकते है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत
