रायपुर. बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि रायपुर के गुढ़ियारी में हनुमान जी की पांच दिन की कथा है. छत्तीसगढ़ हमारा ममाना है. चंदखुरी माता कौशल्या का स्थान है, प्रभु श्रीराम के नाते छत्तीसगढ़ हमारा ममाना है. छत्तीसगढ़ का स्नेह हमारे जीवन में अभूतपूर्व है. यहीं से हमने हिंदू राष्ट्र की उद्घोषणा की थी.
आई लव मोहम्मद के पोस्टर पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, I love Muhammad बुरा नहीं है, लेकिन I love Mahadev भी चलेगा. छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा. सर तन से जुदा की बातें करोगे, तो ना कानून छोड़ेगा ना हिंदूवादी विचारधारा. नक्सलवाद के खात्मे पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के लिए नक्सलवाद काला धब्बा था, अब ये धब्बा मिटना चाहिए.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 7 नवम्बर से 16 नवम्बर तक दिल्ली से वृन्दावन तक तीन प्रदेशों की पदयात्रा करने की बात कही. उन्होंने कहा, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और सामाजिक समरसता के लिए पदयात्रा किया जाएगा. तमिलनाडु में जलाए गए भगवान राम के पोस्टर विवाद पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, भगवान राम का पोस्टर जलाना सबसे बड़ा निंदनीय कार्य है. जिन्होंने पोस्टर जलाए उनके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठा रहा. जो दूसरों मजहब की आवाज उठाते हैं कभी भगवान राम की आवाज भी जोर से उठाओ.
Author Profile
Latest entries
RaipurDecember 7, 2025जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश की बहनों को मिली आत्मनिर्भरता और समृद्धि: CM साय CRIMEDecember 7, 2025बलरामपुर जिला प्रशासन की सतर्कता से 400 बोरी अवैध धान से भरा ट्रक जब्त RaipurDecember 7, 2025प्रदेश में धान खरीदी का महाअभियान तेजी के साथ जारी RaipurDecember 7, 2025शिक्षा ही सामाजिक विकास का मूलमंत्र : CM विष्णुदेव साय
