रायपुर. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट रायपुर और आबकारी विभाग रायपुर ने संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 16 किलो 400 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 10 हजार रुपये है, बरामद किया गया. यह कार्रवाई 29 सितंबर को रायपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सैलून साइडिंग के पास रात 10:15 बजे की गई.
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार के मार्गदर्शन में RPF पोस्ट रायपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उप निरीक्षक ए.जेड. चौधरी, प्रधान आरक्षक वी.सी. बंजारे, आरक्षक घम्मन मीणा समेत अन्य साथ ही आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी टैग बहादुर कुर्रे, निरीक्षक प्रकाश देशमुख, कौशल सोनी, उप निरीक्षक नीलम सवर्णकार और प्रीति कुशवाह की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. आरोपी, मिथुन दिग्गल (26 वर्ष), निवासी ग्राम परमपंगा, टीटामाहा, जिला कंधमॉल, बटागुड़ा, ओडिशा, को दो बैग में 8 बंडल गांजा ले जाते हुए पकड़ा गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह गांजे को बस के जरिए ओडिशा से रायपुर लाया था और ट्रेन के जनरल कोच के टिकट के साथ प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ले जाने की योजना थी.
आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज किया है, जिसका अपराध क्रमांक 182/2025 है. गांजे को जब्त कर लिया गया है और आरोपी को आज 30 सितंबर को विशेष NDPS न्यायालय, रायपुर में पेश किया जाएगा.
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत
