रायपुर। महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में नगर निगम की एमआईसी की बैठक आज महात्मा गांधी सदन के एमआईसी कक्ष दोपहर 2 बजे से आयोजित है. बैठक में आम जनता को संपत्ति नामांतरण की प्रक्रिया सरल करने और टाउनहाल रिनोवेशन के बाद उसका किराया तय करने एमआईसी में प्रस्ताव लाया जा जा रहा है, इसके सााथ ही लोककर्म विभाग के नाला निर्माण संबंधी प्रस्ताव स्वीकृति के लिए रखे जायेंगे. मंगलवार को नगर निगम की मेयर इन कौंसिल की बैठक दोपहर 2 बजे से महात्मा गांधी सदन में आयोजित है.
इस बैठक में राजस्व विभाग द्वारा लाये जा रहे संपत्ति नामांतरण की प्रक्रिया को सरली करण करने संबंधी प्रस्ताव प्रमुख है. जनता को होने वाली असुविधा को देखते हुए नामांतरण की समय सीमा के लिए 7 दिन का समय निर्धारित करने प्रस्ताव एमआईसी में विचार के लिए लाया जा रहा है.
इसके अलावा गंदे पानी के सुगम निकासी के लिए नगर निगम के लोककर्म विभाग की ओर नाला निर्माण की स्वीकृति संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. साथ ही राजधानी के ऐतिहासिक टाउनहॉल के रिनोवेशन कार्य के बाद इसके किराया निर्धारण संबंधी प्रस्ताव विचार के लिए रखा जा सकता है. अन्य प्रस्ताव में निगम के इंजीनियरों की पदोन्नति, चिकित्सा क्षतिपूर्ति बिल और गरीबी उपशमन विभाग से मिले गरीबों के पेंशन संबंधी 100 से अधिक प्रकरणों पर चर्चा के बाद एमआईसी की मुहर लगेगी.
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 31, 2026अबूझमाड़ की धरती से देश-दुनिया को दिया जा रहा है अमन और शांति का मजबूत संदेश : CM साय छत्तीसगढ़January 31, 2026राज्यपाल रमेन डेका कल राजिम कुंभ कल्प 2026 का करेंगे शुभारंभ छत्तीसगढ़January 31, 2026नारायणपुर अंचल में अमन शांति, आजीविका और स्थानीय सहभागिता बढ़ाने पर फोकस : CM साय छत्तीसगढ़January 31, 2026CM साय ने की नारायणपुर के परीयना दिव्यांग आवासीय विद्यालय को बस देने की घोषणा
