रायपुर। CM साय ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, माता रानी के आगमन की तैयारी पूरे हर्ष और उल्लास के साथ हो रही है। छत्तीसगढ़, शक्तिपीठों की धरती है। दंतेवाड़ा की मां दंतेश्वरी, डोंगरगढ़ की मां बमलेश्वरी, रतनपुर की मां महामाया, चंद्रपुर की मां चंद्रहासिनी और कुदड़गढ़ की मां बागेश्वरी सहित ग्राम-ग्राम में पूजित माता शक्ति हमें समाज की बुराइयों को दूर कर, आदर्श समाज के निर्माण की प्रेरणा देती हैं।
आइए, नवरात्रि के इस पावन अवसर पर विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का संकल्प लें। माँ आदि शक्ति निश्चित ही हमारे संकल्पों को सफल करने का आशीर्वाद देंगी। आप सभी को नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। माता रानी की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।
माता रानी के आगमन की तैयारी पूरे हर्ष और उल्लास के साथ हो रही है। छत्तीसगढ़, शक्तिपीठों की धरती है। दंतेवाड़ा की मां दंतेश्वरी, डोंगरगढ़ की मां बमलेश्वरी, रतनपुर की मां महामाया, चंद्रपुर की मां चंद्रहासिनी और कुदड़गढ़ की मां बागेश्वरी सहित ग्राम-ग्राम में पूजित माता शक्ति हमें… pic.twitter.com/Zh47wPkPbj
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 22, 2025
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 31, 2026अबूझमाड़ की धरती से देश-दुनिया को दिया जा रहा है अमन और शांति का मजबूत संदेश : CM साय छत्तीसगढ़January 31, 2026राज्यपाल रमेन डेका कल राजिम कुंभ कल्प 2026 का करेंगे शुभारंभ छत्तीसगढ़January 31, 2026नारायणपुर अंचल में अमन शांति, आजीविका और स्थानीय सहभागिता बढ़ाने पर फोकस : CM साय छत्तीसगढ़January 31, 2026CM साय ने की नारायणपुर के परीयना दिव्यांग आवासीय विद्यालय को बस देने की घोषणा
