Durg. दुर्ग। सोशल मीडिया के ज़रिए ठगी का एक बड़ा मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामने आया है। यहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर भिलाई निवासी युवती से दोस्ती कर उसे भरोसे में लिया और फिर करीब 40 लाख रुपए का गबन कर लिया। आरोपी ने न केवल युवती के जेवर हड़प लिए बल्कि उसकी फिक्स्ड डिपॉजिट की रकम भी निकाल ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम तुषार गोयल (21), निवासी शिक्षक नगर, दुर्ग है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि वह ऐशो-आराम की जिंदगी जीना चाहता था। अमीरों की तरह रहना, महंगे सामान खरीदना और घूमना-फिरना उसकी चाह थी। इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उसने युवती को अपने जाल में फंसाकर बड़ी ठगी की।
ऐसे रची ठगी की साजिश
तुषार गोयल ने इंस्टाग्राम पर भिलाई की रहने वाली एक युवती से दोस्ती की। बातचीत के दौरान उसने युवती और उसके परिवार का विश्वास जीत लिया। कुछ दिनों बाद उसने खुद को कपड़े का व्यापारी बताया और कहा कि वह कारोबार को आगे बढ़ाना चाहता है, लेकिन उसे पैसों की जरूरत है। विश्वास में आकर युवती ने आरोपी को अपने घर के गहने दे दिए। युवती ने आरोपी को करीब 165 ग्राम सोने के गहने सौंपे। इनमें 2 हार, 2 चेन, 3 जेंट्स रिंग, 4 चूड़ियां, 3 लेडीज रिंग, मंगलसूत्र, झुमके, टॉप्स, हीरे का पेंडेंट और नाक की नथ शामिल थी। इनकी कुल कीमत लगभग 18 लाख रुपए बताई गई। आरोपी ने ये गहने गिरवी रखकर रकम हड़प ली।
FD और फाइनेंसिंग से निकाले लाखों रुपए
ठगी यहीं खत्म नहीं हुई। युवती के पिता राजकुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उनकी बेटी को झांसा देकर उसकी फिक्स्ड डिपॉजिट से करीब 26 लाख रुपए निकलवा लिए। इतना ही नहीं, उसने लड़की और उसके पिता के नाम पर फाइनेंसिंग करवाकर चार दोपहिया वाहन खरीद लिए, जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने दूसरों से भी कार दिलाने के नाम पर करीब 6.60 लाख रुपए ठग लिए। इस तरह कुल मिलाकर ठगी की रकम लगभग 40 लाख रुपए तक पहुंच गई।
लगातार मकान बदलता रहा आरोपी
परिवार द्वारा जब रकम वापस मांगी गई तो आरोपी ने बार-बार टालमटोल की और पैसे लौटाने से बचता रहा। परेशान होकर युवती के पिता ने कैंट थाना और बाद में छावनी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 420 और 318 (4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्रकरण दर्ज किया। जांच में पता चला कि आरोपी पुलिस की पकड़ से बचने के लिए लगातार किराए के मकान बदल रहा था। हालांकि, पुलिस की विशेष टीम ने लगातार पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बरामद हुआ ठगी का सामान
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 165 ग्राम सोने-चांदी के जेवर, चार दोपहिया वाहन और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब मामले की आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने कहीं और भी इसी तरह की ठगी तो नहीं की। इस मामले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अनजाने लोगों से दोस्ती करना कितना खतरनाक हो सकता है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं और अपने कीमती गहने, दस्तावेज़ या पैसे बिना पूरी जांच-परख के किसी को न सौंपें।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 22, 2026जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना वाहन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया गहरा शोक RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस मितान सम्मेलन में हुए शामिल RaipurJanuary 22, 2026मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राडा ऑटो एक्सपो-2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल छत्तीसगढ़January 22, 2026पंचायती राज मंत्रालय 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के युवा लीडर्स को सहभागितापूर्ण शासन में उत्कृष्टता के लिए करेगा पुरस्कृत
