रायपुर: पर्स स्नेचिंग करने वाले विधि के साथ संघर्षरत 3 बालक गिरफ्तार। थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत जनता कालोनी में चलती दोपहिया वाहन से दिये थे पर्स स्नेचिंग की घटना को अंजाम।
प्रार्थिया सविता राय ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 10.09.25 को शाम करीबन 06ः30 बजे पैदल अपने घर जा रही थी, तभी जनता कालोनी में एक्टिवा वाहन में सवार अज्ञात तीन लडके आये और प्रार्थिया के हाथ में रखें पर्स को छीन लिये, जिससे प्रार्थिया नीचे गिर गयी तथा गिरने से उसके सिर व नाक में चोट लगी। पर्स में नगदी रकम 1,000 रूपये एवं कागजात थे, जिसे उक्त तीनों अज्ञात आरोपी छीनकर भाग गये, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 429/25 धारा 304(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाया गया। आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये गये दोपहिया वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा प्रकरण में विधि के साथ संघर्षरत 03 बालक को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करने पर तीनों बालक के द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
जिस पर विधि के साथ संघर्षरत तीनों बालकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से स्नेचिंग किये गये पर्स, नगदी रकम, प्रार्थिया के दस्तावेज तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को जप्त कर तीनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार – विधि के साथ संघर्षरत 03 बालक।
कार्यवाही में निरीक्षक बी.एल.चंद्राकर थाना प्रभारी गुढ़ियारी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उप निरीक्षक सतीश पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्वेदी, प्रमोद वर्ठी, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. संदीप सिंह, वीरेन्द्र बहादुर, हिमांशु राठौड़ तथा थाना गुढ़ियारी से आर. रविशंकर तिवारी एवं घनश्याम तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version