Raipur. रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बच्चों की निश्छल आँखों में ही भविष्य का उज्ज्वल भारत दिखाई देता है। उनकी मासूम मुस्कान हमें हर दिन यह संकल्प याद दिलाती है कि उनके आने वाले कल को और बेहतर, सुरक्षित और सुनहरा बनाना है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी ही भारत का वास्तविक भविष्य है और उनके सर्वांगीण विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को रायगढ़ जिले के खरसिया प्रवास के दौरान बच्चों से मिले। इस दौरान उन्होंने इवान नामक बालक से आत्मीय संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों का बचपन ही समाज का सबसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण पक्ष होता है, जिसे सुरक्षित करना हर माता-पिता, समाज और सरकार की जिम्मेदारी है।
बच्चों की निश्छल आँखों में ही भविष्य का उज्ज्वल भारत दिखाई देता है। उनकी मासूम मुस्कान हमें हर दिन यह संकल्प याद दिलाती है कि उनके आने वाले कल को और बेहतर, सुरक्षित और सुनहरा बनाना है।
आज रायगढ़ के खरसिया प्रवास के दौरान इवान से मिला। इन्हीं मासूम चेहरों के उज्ज्वल भविष्य के लिए… pic.twitter.com/pSTun9WOnP
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 5, 2025
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सर्वांगीण विकास जैसी जनकल्याणकारी नीतियों को सतत आगे बढ़ा रही है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने, कुपोषण और बाल मृत्यु दर पर रोक लगाने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में बच्चों और युवाओं के लिए अनेक योजनाएँ लागू की गई हैं। इन्हीं योजनाओं की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार ने भी ग्रामीण और शहरी अंचलों के बच्चों तक शिक्षा और पोषण की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बच्चों के सपनों और उम्मीदों को पंख देना ही सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और कौशल विकास के अवसर बढ़ाकर ही हम भविष्य की मजबूत नींव तैयार कर सकते हैं। साय ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों की मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा और सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जब हर बच्चा स्वस्थ, शिक्षित और आत्मनिर्भर बनेगा, तभी छत्तीसगढ़ का भविष्य उज्ज्वल होगा। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे भी अपने-अपने स्तर पर बच्चों के लिए सहयोगी बनें और उनके सर्वांगीण विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि समाज और सरकार मिलकर ही एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर सकते हैं।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 31, 2026अबूझमाड़ की धरती से देश-दुनिया को दिया जा रहा है अमन और शांति का मजबूत संदेश : CM साय छत्तीसगढ़January 31, 2026राज्यपाल रमेन डेका कल राजिम कुंभ कल्प 2026 का करेंगे शुभारंभ छत्तीसगढ़January 31, 2026नारायणपुर अंचल में अमन शांति, आजीविका और स्थानीय सहभागिता बढ़ाने पर फोकस : CM साय छत्तीसगढ़January 31, 2026CM साय ने की नारायणपुर के परीयना दिव्यांग आवासीय विद्यालय को बस देने की घोषणा
