कबीरधाम। जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और विक्रय पर बड़ी कार्रवाई की है. आबकारी आयुक्त आर. संगीता के निर्देश और कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई 29 अगस्त की सुबह की गई. जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के विशेष निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में कुल 03 प्रकरण दर्ज किए गए.

कार्रवाई के दौरान 105 बल्क लीटर महुआ शराब (कीमत लगभग 10,500 रुपये) जब्त की गई, वहीं 840 किलोग्राम महुआ लाहन (कीमत लगभग 42,000 रुपये) मौके पर नष्ट किया गया. ग्राम सरोधा निवासी जयता राम मेरावी के मकान से 15 बल्क लीटर महुआ शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया और न्यायिक रिमांड की कार्रवाई की जा रही है. इसी गांव के एक अन्य आरोपी शौकी राम के घर से भी 15 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद हुई, हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया.

इसके अलावा ग्राम सरोधा के नाले किनारे से लावारिस हालत में 75 बल्क लीटर महुआ शराब और 840 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ. इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है.

Author Profile

Knock India
Exit mobile version