रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार आपदा एवं आकस्मिक घटनाओं से प्रभावितों को शीघ्र राहत प्रदान करने की प्रक्रिया रायपुर जिले में निरंतर जारी है। इसी क्रम में ग्राम बनरसी निवासी निर्मला जोशी की आग से जलने पर हुई असामयिक मृत्यु की घटना पर जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए परिजनों को मुआवजा स्वीकृत की ।
कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देशन में राजस्व पुस्तक परिपत्र (RBC) 6(4) के प्रावधानों के अंतर्गत मृतक के परिजनों को ₹4,00,000 (चार लाख रुपये) की राहत राशि स्वीकृत की गई।
मुख्यमंत्री साय के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी आपदा अथवा आकस्मिक परिस्थितियों में प्रभावित परिवारों तक राहत सहायता शीघ्र पहुँचाई जाए। जिला प्रशासन रायपुर द्वारा कलेक्टर डॉ. सिंह के निर्देश पर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए स्वीकृति प्रदान की जा रही है।
Author Profile
Latest entries
छत्तीसगढ़January 31, 2026अबूझमाड़ की धरती से देश-दुनिया को दिया जा रहा है अमन और शांति का मजबूत संदेश : CM साय छत्तीसगढ़January 31, 2026राज्यपाल रमेन डेका कल राजिम कुंभ कल्प 2026 का करेंगे शुभारंभ छत्तीसगढ़January 31, 2026नारायणपुर अंचल में अमन शांति, आजीविका और स्थानीय सहभागिता बढ़ाने पर फोकस : CM साय छत्तीसगढ़January 31, 2026CM साय ने की नारायणपुर के परीयना दिव्यांग आवासीय विद्यालय को बस देने की घोषणा
