बस्तर। लोहांड़ीगुड़ा तहसील में पट्टा बनाने के नाम पर महिला पटवारी ने ग्रामीणो आदिवासियों से एक लाख रुपए की रिश्वत ली थी, जिसका शोर रायपुर तक आ गया, जिसके बाद तहसीलदार ने जो किया वो भी चर्चा का विषय बन गया है। सवाल उठ रहा है कि क्या रिश्वत रकम लौटाने के बाद महिला पटवारी प्रशासनिक कार्रवाई से बच पाएगी।

पूरा मामला

बस्तर के लोहांड़ीगुड़ा तहसील में पट्टा बनाने के नाम पर पटवारी मैडम ने ग्रामीणों आदिवासियों से लगभग एक लाख रुपए की घुस ली उसके बावजूद पट्टा नहीं बनवाया। जिसकी जानकारी स्थानीय जनपद सदस्य ने तहसीलदार को दी जिसपर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार ने पटवारी मैडम से पैसे लेकर ग्रामीणों को लौटाए। घटनाक्रम का वीडियो अब वायरल है। इस मामले में एक नेता का कहना है कि स्थानीय तहसीलदार और जनपद सदस्य बधाई के पात्र हैं लेकिन अब तक पटवारी पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई?

Author Profile

Knock India
Exit mobile version