Korba. कोरबा। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के सीएसआर मद अंतर्गत लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से स्व. बिसाहू दास महंत शासकीय मेडिकल कॉलेज, कोरबा को 3 कॉलेज बस और 1 ई-रिक्शा प्रदान किया गया। आज कोरबा प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के माननीय उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एसईसीएल की यह पहल मेडिकल छात्रों और मरीजों दोनों के लिए सहायक साबित होगी। तीन बसों के संचालन से कोयलांचल क्षेत्र के मेडिकल स्टूडेंट्स को कॉलेज और अस्पताल आने-जाने में सहूलियत मिलेगी, वहीं ई-रिक्शा के माध्यम से मरीजों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में स्थानांतरित करने में सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव के साथ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत, मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. के. के. सहारे, तथा एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक अरुण कुमार त्यागी के मार्गदर्शन में की गई इस महत्वपूर्ण पहल से न केवल कोयला उत्पादन क्षेत्र को बल मिलेगा, बल्कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कोरबा को नई दिशा मिलेगी। यह योगदान एसईसीएल के सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत किया गया है, जो समाज के समग्र विकास के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version