Raipur. रायपुर। धरसींवा विधानसभा के ग्राम दोंदेखुर्द के ग्रामीणों ने कुछ दिनों पहले विधायक निवास पहुंचकर नवीन शराब दुकान नहीं खोले जाने के लिए विधायक अनुज़ शर्मा को ज्ञापन सौंपा था जिसमे ग्रामीणों कि मांग पर पहल करते हुए विधायक ने दोंदेखुर्द में शराब दुकान ना खोलने का आबकारी विभाग को आदेश दिया। ग्रामीणों कि मांग पूरी होने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल रहा,संघर्ष समिति व महिला समूह ने विधायक का आभार व्यक्त करने के लिए आज आभार सम्मेलन कार्यक्रम रखा जिसमे विधायक अनुज शर्मा उपस्थित रहे।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version