Narayanpur. नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के दुर्गम अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में अब तक 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इस सफलता पर राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने वीर जवानों को सलाम करते हुए उनके साहस, शौर्य और समर्पण को नमन किया है।मंत्री रजवाड़े ने कहा कि जवानों की इस वीरता से ‘नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़’ के संकल्प को नया बल मिला है।

उन्होंने कहा, “आपकी वीरता ने नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई को और भी निर्णायक बना

दिया है। यह सफलता हर छत्तीसगढ़वासी के लिए गर्व का विषय है।”उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व व मार्गदर्शन में राज्य सरकार 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को पूर्णतः नक्सलमुक्त करने के लक्ष्य की ओर मजबूती से अग्रसर है। मंत्री ने अपने संदेश के अंत में ‘जय हिंद, जय छत्तीसगढ़’ के नारे के साथ जवानों की वीरता को सलाम किया।

Author Profile

Knock India
Exit mobile version