पेंड्रा। खैरा-चपोरा पुल के ऊपर पानी बहने के बावजूद एक बोलेरो वाहन चालक ने पुल पार करने की कोशिश की और बीच पुल में ही फँस गया। लगातार हो रही बारिश ने बिलासपुर से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही तक जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों को प्रभावित कर दिया है।

अरपा नदी और इसके सभी सहायक नाले उफान पर हैं। इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिलासपुर से पेंड्रा जाने के लिए इस्तेमाल होने वाला वैकल्पिक मार्ग पीपरखूँटी, मरही माता होते हुए खोगसरा भी अरपा नदी के तेज बहाव में डूब गया है।

लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बंद पुलों से गाड़ियाँ निकालने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद इस तरह की हरकतें न सिर्फ वाहन चालकों बल्कि राहत कार्यों में जुटे लोगों के लिए भी खतरा बन रही हैं। प्रशासन ने आम लोगों से सतर्क रहने, जान जोखिम में न डालने और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

 

Author Profile

Knock India
Exit mobile version