नई दिल्ली । अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू 2025 की हज यात्रा को लेकर द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए सऊदी अरब की पांच-दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। इस यात्रा के तहत भारत 2025 के हज के लिए 10,000 अतिरिक्त कोटा मांग रहा है। रीजीजू सोमवार को सऊदी अरब के मंत्री तौफीक बिन फवजान अल रबिया से मुलाकात करेंगे, जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। रीजीजू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं हज-2025 को लेकर द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने और हमारे दो महान देशों के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए सऊदी अरब का दौरा करने को उत्सुक हूं।’’
रीजीजू सऊदी के परिवहन और रसद सेवा मंत्री सालेह अल जस्सर से भी मिलेंगे और उनके साथ हज उड़ान संचालन तथा यात्रा से संबंधित बस और ट्रेन सेवाओं पर चर्चा करेंगे। रीजीजू भारतीय हज यात्रियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले जेद्दा हज टर्मिनल का भी दौरा करेंगे, जहां सरकार ने यात्रा सुविधा के लिए एक कार्यालय स्थान निर्धारित किया है। कुछ भारतीय हज यात्री पारगमन के लिए जेद्दा हवाई अड्डे के टर्मिनल वन का इस्तेमाल करते हैं, जहां हाई-स्पीड रेल सेवा भी है। सऊदी अरब ने 2025 के लिए भारत का हज कोटा 1,75,025 यात्रियों का तय किया है और सरकार इस वर्ष की हज यात्रा के लिए अतिरिक्त 10,000 कोटा मांग रही है। रीजीजू मदीना भी जाएंगे, जहां वह क्यूबा और कुबलातैन की मस्जिदों की यात्रा करेंगे।
Author Profile
Latest entries
Breaking NewsJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव… राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव… राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव… राज्यJuly 4, 2025MP NEWS: सिंचाई और जल संरक्षण को मिल रही गति, मनरेगा के तहत खेत तालाब और अमृत सरोवर का निर्माण जारी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
